तो क्या सच में राहुल गांधी और राहुल विंची एक ही व्यक्ति है?

देश में एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष के ऊपर एक संगीन आरोप लगा है है। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर अपने चुनावी एफिडेविट में गलत जानकारी देने का आरोप लगा है. स्थिति यह हो गई है कि अब चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से इस बारे में जवाब मांगा है. दरअसल अमेठी के अंदर नामांकन करने वाले राहुल गांधी के एफिडेविट में स्टैंप पेपर अमेठी की जगह दिल्ली का लगा हुआ है. इसके साथ ही उनकी शैक्षणिक योग्यता को लेकर भी चुनाव आयोग ने जवाब मांगा भी चुनाव आयोग ने जवाब मांगा है. दूसरी तरफ राहुल गांधी के द्वारा दी हुई जानकारियों में भी काफी गलत तथ्य मिले हैं. चुनाव आयोग राहुल गांधी और राहुल विंची के नाम को ले कर संदेह में है. अब चुनाव आयोग पूछ रहा है कि क्या राहुल गांधी और राहुल विंची एक ही आदमी का नाम है?

यह राजनैतिक भूचाल लाने के लिये काफी है. कोइलारा मुबारकपुर के रहने वाले अफजाल वारिस ने राहुल के नामांकन को ले कर आपत्ति की है. वह बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी है. राहुल के नामांकन को रद्द करने की मांग भी की गई है. इसमें राहुल गांधी की अपनी शैक्षणिक योग्यता में स्थान को ले कर भी सवाल उठ रहे हैं. यह सभी सवाल राहुल को हजम नहीं होंगे. चुनाव आयोग द्वारा इस बड़े राजनैतिक परिवार को ले कर की गई यह टिप्पणी बहुत से राजनीतिक विश्लेषकों का लिए आश्चर्य की बात है. इससे पहले कभी ऐसा देखने को शायद ही मिला हो.

इन सभी बातों को लेकर यह कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में राहुल के नामांकन पर खतरा मंडरा रहा है. वैसे राहुल गांधी के ऊपर सुब्रमण्यम स्वामी ने भी बहुत से सवाल उठाए थे. देश के एक क्षेत्र से आने वाला राजनैतिक उम्मीदवार एक ज़िम्मेदारी के साथ चुनाव में उतरता है. सही जानकारी जनता और आयोग के सामने रखने की ज़िम्मेदारी. जिस जनता का प्रतिनिधित्व करने के लिए वह जा रहा है, उसके लिए सर्वप्रथम उसे जनता के सामने खुद की असली सच्चाई रखनी होती है.

राहुल गांधी के लिए यह एक असहजता से भरा क्षण है. वैसे राहुल गांधी के सिपहसालार खड़े हो गए हैं इसका बचाव करने के लिए, लेकिन क्या खुद राहुल गांधी इसका जवाब देंगे. कम से कम अभी तो नहीं लगता है. चुनाव आयोग ने अपनी टिप्पणी में ‘मिसलीडिंग’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया है. यह अवश्य आने वाले समय में राहुल गांधी की मुसीबतें बढ़ाएगा. दो नावों पर सवाल राहुल के लिए यह चुनावी वैतरणी पार करना आसान नहीं होने वाला.

Tags: ,

1 Comment

  1. Jan Zac
    April 20, 2019 - 12:34 pm

    Hello ,

    I saw your tweets and thought I will check your website. Have to say it looks really nice!
    I’m also interested in this topic + have recently started my journey as young entrepreneur.

    I’m also looking for the ways on how to promote my website. I have tried AdSense and Facebok Ads, however it is getting very expensive. Was thinking about starting using analytics. Do you recommend it?
    Can you recommend something what works best for you?

    I also want to improve SEO of my website. Would appreciate, if you can have a quick look at my website and give me an advice what I should improve: https://janzac.com/
    (Recently I have added a new page about Rockwall Investments and the way how normal people can make money with this company.)

    I have subscribed to your newsletter. 🙂

    Hope to hear from you soon.

    P.S.
    Maybe I will add link to your website on my website and you will add link to my website on your website? It will improve SEO of our websites, right? What do you think?

    Regards
    Jan Zac

Comments are closed.