गेम ऑफ थ्रोंस आज के एपीसोड का स्पॉइलर रहित रिव्यू

गेम ऑफ थ्रोन्स के आखिरी सीज़न की सबको बेसब्री से प्रतीक्षा थी भी और नहीं भी थी. गेम ऑफ थ्रोन्स उस आइसक्रीम की तरह है जिसे आप खाना भी चाहते और खत्म भी नहीं करना चाहते. पहले तो आठवें सीज़न का पहला एपिसोड देखने के लिए सवेरे उठे लोगों लो नमन. इतनी प्रतिबद्धता अपनी ज़िंदगी में किसी और चीज़ के लिए दिखाई होती तो आज शायद प्रीमियम अकाउंट का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए जेब में आज पैसा होता. खैर इधर उधर से मांग के आपने देख लिया हो या टोरंट पे देख लिया हो तो आगे न पढ़ें. हम बिना स्पॉइलर के रिव्यू देंगे ताकि आप हमें गालियां न दे.

मार्टिन जी ने जितने सदमें हमें दिए हैं उस कारण हम सभी उस मच्छर की भांति हो गए हैं जिसपर किसी भी आल आउट का असर न हो फिर भी हम नहीं चाहते कि हमारे चहेते कैरेक्टर की मौत हो. चिंता न करें आपका चहेते पात्र में से किसी की मौत नहीं हुई. इस एपिसोड में मेल जोल, एक बड़ा खुलासा (हमारे लिए नहीं) और कुछ हँसाने वाले पल थे.

रक्षा बंधन के त्योहार जैसे इस एपिसोड में सभी भाई बहन काफी समय बाद एक एक दूसरे से मिले. वो बात अलग है कि सरसेई जी इन भाई बहन वाले रिश्तों के चक्कर में पड़ती ही नहीं है. हम जेमी जी की बात नहीं कर रहे, दूसरे भाई की बात कर रहे हैं जिसे शायद अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ सकता है.

जॉन की बहन सांस नई ‘हो सकने वाली भाभी से खुश नहीं हैं’, ननद भाभी के बीच की अनबन तो सालों से चली आई है. पर एक ही परिवार के होने से अड़चन भी होने वाली. इन सब के बीच नीली आंखों वाले रात के राजा नाइट किंग का कोई अता पता नहीं है.

इस एपिसोड में लगभग सभी पात्र आपको देखने मिलेंगे. ब्रैन एक जगह कहते हैं कि वो एक पुराने मित्र की प्रतीक्षा कर रहे हैं. मित्र कौन हैं इसके लिए आपको पहले सीज़न का एक हिला देने वाला पल याद करना होगा.

अब इससे ज़्यादा बोलना मतलब कोई न कोई स्पॉइलर देना होगा. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि टिकटॉक से पहले अगर कुछ बहुत वाइरल हुआ हो तो वह गेम ऑफ थ्रोन्स ही है. भाई बहन ननद भाभी भतीजा ठप्रेक लप्रेक हाथी घोड़े ड्रैगन सब देखने मिलेगा. चाहे अकाउंट उधार लें या टोरेंट पे देखें, देखें ज़रूर.

Writer by fluke, started with faking news continuing the journey with Lopak.

1 Comment

  1. Kanak Tripathi
    April 18, 2019 - 3:00 am

    हाथी नहीं इसमें।पब्लिक को भर्माईये मत।

Comments are closed.